मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालुनगर में रविवार सुबह एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया गया। उक्त विवाहिता बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए जोड़-जोड़ से चिल्लाने लगी। इससे मोहल्ले में कई तरह की चर्चाएं होने लगी। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच और पूछताछ के दौरान मामला परिवारिक विवाद का निकला। टीम ने दोनों पक्षों को डांट फटकार कर आपसी समन्वय बनाकर रहने की चेतावनी दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला शांत करा लिया गया है। अगर मामले में आवेदन दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...