मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गजरौला सैद निवासी इलियास हुसैन ने अपनी पुत्री नजमा की शादी वल्लाह नगला थाना स्योहारा जिला बिजनौर की थी। विवाद के चलते नजमा अपने पिता के घर पर 5 महीने से रह रही थी। विवाहिता के अनुसार 9 अप्रैल की शाम 6:00 बजे पति इकबाल, नंदोई जफरू एवं शहजाद और इरशाद आ गए और अकेला पाकर विवाहिता के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर विवाहिता के साथ मारपीट की चीख पुकार सुनकर जब पड़ोसी बचाने के लिए आए तो उपरोक्त चारों लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। विवाहिता नजमा की तहरीर पर पुलिस ने पति इकबाल नंदोई जफरू, शहजाद, इरशाद अली आदि के खिलाफ मारपीट के संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...