पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। थाना सुनगढी क्षेत्र के ग्राम बरहा निवासी स्वाती ने सुनगढी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 14 फरवरी 2025 को अंशुल पुत्र प्रेमपाल निवासी शाहजीपुरा सराय सरीन जिला संभल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उससे दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग को लेकर पति के अलावा ससुर प्रेमपाल,सास ममता,चचिया ससुर रोहताश,चचिया सास अन्नू,देवर अभिषेक,नंद गुडिया उसके साथ मारपीट करने लगे। एक मार्च 2025 को आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसको जहरीला पदार्थ पिला दिया। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। पांच अप्रैल को उक्त लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...