फिरोजाबाद, अगस्त 11 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में रविवार की रात नशे में धुत पति और उसके परिजनों ने विवाहिता को छत से फेंक दिया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने उसका डॉक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है। सैलई निवासी ललित कुमार शराब पीने का आदी है। वह रविवार की रात शराब के नशे में धुत होकर घर आया। उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया। पत्नी की इस बात पर वह बौखला गया। क्रोधित होकर ललित ने अपनी पत्नी 30 वर्षीय गुलशन के साथ मारपीट की। गुलशन ने जब विरोध किया गुलशन का आरोप है कि पति ललित और उसके परिजनों ने जमकर मारपीट की और छत से नीचे फेंक दिया। जिससे वह घायल हो गई। पत्नी ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने गुलशन का डाक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...