हाथरस, जून 17 -- - सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने महावन निवासी बेटी के ससुराल के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने महावन निवासी बेटी के ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उनकी बेटी को ससुराल में जान जाने का डर सताने की बात भी कही है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव ऊतरा निवासी जयन्ती प्रसाद ने अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी मथुरा के गांव जिकिरियापुर थाना महावन निवासी प्रमोद कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह से की थी। शादी में दहेज के रूप में 5 लाख रुपये नगद और अन्य घरेलू सामान दिया था। आरोप है कि बेट...