पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी पुत्री और दामाद उसके घर पर मेहमानी में आए हुए थे। रात आठ बजे पड़ोस का रहने वाला विक्रम,उसका भाई अरविंद,चाचा गुड्डू,करन,वुआ भवानी और फूफा उसके घर में घुस आए। आरोपी उसकी पुत्री का अपहरण कर ले जाने लगे। जब उसने विरोध किया तो विक्रम ने तमंचा दिखाते हुए रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसकी पुत्री को बाइक पर बैठाकर ले गए हैं। उसकी पुत्री दो लाख रुपये के जेवर भी पहने हुए हैं। परिजनों ने पुत्री की हत्या की आशंका जताई है। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...