बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को पति ने विवाहिता के साथ मारपीट की। इससे आहत विवाहिता पैदल ही अपने मायके जाने लगी। रास्ते में सुनसान स्थान पर गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया। मारपीट कर उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। देवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता का विवाह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि ससुराल में उसके पड़ोस में रहने वाला शिवम उसपर गलत नियत रखता है। जिससे वह पति को अक्सर शराब पिलाता है। पीड़िता ने बताया कि उसे देखते ही अश्लील बातें करने लगता है और घूरता है। सात सितंबर को शिवम ने पति को रात में शराब पिलाई और मेरे प्रति भड़काया। जिससे पति ने उसे पीटा। पीड़िता ने ...