बुलंदशहर, मई 9 -- एक विवाहिता को मुकदमा वापस न लेने पर उसे और उसके भाई को अगवा कर हत्या कर देने की धमकी दी गई है। आरोप है कि पुलिस की शह के चलते आरोपी द्वारा धमकी दी गई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में मोहल्ला राधानगर क्षेत्र की पीड़िता विवाहिता ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2023 उसकी शादी बीबीनगर क्षेत्र के एक गांव के युवक से हुई थी। पति एवं अन्य ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया और उसका तरह-तरह से उत्पीड़न किया गया। 17 दिसंबर 2024 को उनके द्वारा अपने पति, देवर, ससुर समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़िता के अनुसार उक्त मुकदमा दर्ज हुए करीब पांच माह बीत चुके हैं। अभी तक मुकदमे में विवेचक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपी पक्ष द्वारा ...