बुलंदशहर, जून 16 -- नगर क्षेत्र में एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में धमेड़ा अडडा क्षेत्र निवासी पीड़िता अमरीन पुत्री पप्पू ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि करीब एक साल पहले उसका निकाह औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मैथना जगतपुर के शादाब पुत्र सलीम के साथ हुआ था। निकाह में उसके पिता ने पर्याप्त दान दहेज दिया था, किंतु पति शादाब, सास जाफरी, ससुर सलीम, जेठ शकील व जिठानी रेशमा आदि द्वारा अतिरिक्त दहेज में एक बुलेट मोटरसाईकिल की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। 20 फरवरी को उससे अतिरिक्त दहेज की मांग को दोहराते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई। बाद में ...