संतकबीरनगर, अक्टूबर 16 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में मंगलवार की शाम एक विवाहिता को उसके पति समेत सास, ससुर ने मिलकर लात-मूका और धारदार हथियार से मारपीट कर घर के एक कमरे में कैद कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने किसी तरह अपनी बेटी को कैद से मुक्त कराया। मायके वालों को विवाहिता के ससुरालीजन गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। विवाहिता को घायलावस्था में लेकर उसके पिता धनघटा थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने पति, सास, ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी पारस राजभर पुत्र ओरी ने बताया कि उसकी बेटी कुसुम की शादी 6 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रामअशीष पुत्र प्रकाश के साथ हुई है। शादी होने के कुछ...