गोरखपुर, नवम्बर 20 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी क्षेत्र के महुआडाबर चौकी अंतर्गत भीटी खोरिया गांव की एक विवाहिता ने अपने पति, सास-ससुर, देवरों और ननद पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, मारपीट करने तथा डेढ़ वर्ष की बेटी के साथ घर से निकाल देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला अपराध से जुड़े प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए खजनी थाने की पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 19 नवंबर को महिला पूजा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 10 मई 2023 को भीटी खोरिया निवासी अपरबल निषाद के पुत्र सूरज निषाद से हुई थी। वह डेढ़ वर्ष की एक बच्ची की मां है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति सूरज, देवर धीरज और नीरज, सास किरन देवी, ननद रागिनी कुमारी तथा श्वसुर अपरबल निषाद दहेज में रुपये की मांग करते हैं। पीड़िता ने ब...