रामपुर, सितम्बर 3 -- रामपुर। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने जेठ पर दुष्कर्म व ननदोई पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 22 मई 2014 को उसकी शादी मिलक क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति व ससुराल के अन्य लोग उससे दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि गर्भावस्था के दौरान भी आरोपी उसके साथ मारपीट करते थे। बेटी के जन्म के बाद पति और जेठ ने उसको फंदा लगाकर मारने का भी प्रयास किया था। महिला का आरोप है कि जेठ ने अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बीती 14 मार्च ...