पीलीभीत, सितम्बर 2 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया दलेलगंज निवासी समरीन बी पत्नी जाकिर हुसैन ने जहानाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 20 जुलाई 2024 को बरेली जिले के थाना बहेड़ी के गांव अरसिया बोझ निवासी जाकिर पुत्र फिदा हुसैन के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति जाकिर हुसैन,देवर साकिर,जेठ पप्पू,सास खासूदन दहेज में दो लाख रूपये और बाइक की मांग को लेकर उसका शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करने लगी। मायके वालों ने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माने। 28 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसको ससुराल से निकाल दिया। मांग पूरी न होने पर दूसरी शादी करने की धमकी दी। 29 अगस्त को दोपहर दो बजे ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके में आए। मायके में भी गाली गलौच ...