बदायूं, अप्रैल 30 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके पहुंची विवाहिता ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की जानकारी परिवार के लोगों को दी। इसके बाद विवाहिता ने दातागंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाली इलाके के अमरोली गांव की रहने वाली रेशमा पुत्री कल्लू खां ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रायपुर के रहने वाले अवरार खां पुत्र नखर खां के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे दो संतानें हुईं, लेकिन इलाज के अभाव में दोनों बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद से ही उसका ससुराल पक्ष उसे प्रताड़ित करने लगा। रेशमा का आरोप है कि शादी के लगभग एक साल बाद से ही उसके जेठ अफजल खां पुत्र नरवर खां, ननद मुनीषा पत्नी आलम, फरियाद पु...