पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- बरखेड़ा। गांव अधकटा निवासी सरिता देवी ने अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी शादी दो साल पहले महेश पाल के साथ हुई थी। परिजन आए दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि छह दिसंबर को पति महेश पाल, ससुर नरेंद्र, सास सावित्री देवी, ननद चांदनी, चचेरी ननद रिंकी ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गली गलौज कर धमका कर घर से निकाल दिया। इंक्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर मामले कि जाँच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...