रामपुर, जनवरी 22 -- केमरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी रेनू की शादी शहजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमरतपुर गांव के प्रेमपाल से करीब छह महीने पहले हुई थी। आरोप है कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज को लेकर गाली-गलौज मारपीट करने लगे, और दस जनवरी को मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दी। जिसके बाद किसी तरह थाने पहुंचकर महिला की शिकायत पर प्रेमपाल, रामबिहारी, वंदना, चंचल किशोर और शिवदेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...