रामपुर, नवम्बर 22 -- नगर के मोहल्ला अगलगा निवासी विवाहिता को उसके पति व ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मौहल्ला अगलगा निवासी शबनम की शादी करीब दस वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव लाड़पुर निकट सेमरा निवासी सईम बाबू से हुई थी। शादी के शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के तीन वर्ष बाद पति द्वारा मारपीट की घटनाएं शुरू कर दी। दोनों पक्षों के लोगो ने बैठकर समझौता करा दिया था और दंपति ने पुनः साथ में जीवन यापन आरम्भ कर दिया था। पन्द्रह नवंबर को पति सईम बाबू ने अपनी बहन मुजलेमीन और भाई वसीम के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। मजबूरन शबनम रोते बिलखते मायके पहुंची और...