गाज़ियाबाद, मई 1 -- मोदीनगर। दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ के दौराला के बफावत निवासी कविता चौधरी की शादी 14 फरवरी 2024 को कस्बा पतला निवासी अमित के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अधिक दहेज की मांग की जा रही है। आरोप है कि 24 अप्रैल को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। महिला ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पति अमित सहित छह पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...