अमरोहा, अप्रैल 19 -- दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी काले सिंह ने अपनी बेटी सविता की शादी चार मई 2017 को नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर इम्मा निवासी महावीर के बेटे कुलदीप के साथ की थी। आरोप है कि हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले विवाहिता पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाते आ रहे थे। विरोध जताने पर मारपीट करते थे। इस दौरान विवाहिता ने बेटी को जन्म दिया। कई बार पंचायत बैठने के बाद भी मामला नहीं निपट सका। आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके में आकर रहने लगी। प्रभारी निरीक...