बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- नगर क्षेत्र के गांव मीरपुरा में एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए बुरी तरह मारापीटा गया और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। पिटाई से पीड़िता की टांग की हड्डी भी टूट गई। नगर पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव मीरपुरा निवासी पीड़िता गीता पत्नी प्रशांत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 6 जून 2022 को उसकी शादी गांव मीरपुरा निवासी प्रशांत से हुई थी। शादी के बाद से ही पति एवं अन्य ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये नगद की मांग करते हुए उसे परेशान किया जाने लगा। उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की जाती थी। पुत्री पैदा होने के बाद उसे अधिक परेशान किया जाने लगा। 10 मई 2024 को उसे मारापीटा और पुत्री के ...