गोंडा, जुलाई 12 -- खरगूपुर, संवाददाता। विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम फरेंदा शुक्ल के मजरा मधई पुरवा निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि आरोपी सुरेश कुमार पुत्र पंचम लाल तीन दिन पहले लगभग साढे ग्यारह बजे रात्रि को उसकी विवाहिता लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। लड़की अपने साथ सोने की नथुनी,झाला व चांदी का एक जोड़ी पायजेब लेकर गयी हैं। मामले की जानकारी होने पर विपक्षी के घर गया तो उसकी पत्नी मिली और लड़की भगा ले जाने की पुष्टि की। आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया है।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...