मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मड़वन, एक संवाददाता करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता को उसकी बच्ची सहित बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विवाहिता के भाई ने मंगलवार को करजा थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। इसमें विवाहिता के एक रिश्तेदार समेत चार को आरोपित किया है। आवेदन में बताया गया है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2015 में करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। विवाहिता शादी के बाद से ससुराल में रह रही थी। वहीं, उसका पति विदेश में रहता है। इस बीच बीते चार नवंबर को विवाहिता को उसका रिश्तेदार बरुराज थाना क्षेत्र के हरनाही निवासी मुकेश कुमार उसकी बच्ची सहित बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आवेदक ने आरोप लगाया है कि विवाहिता के भगाने की साजिश में मुकेश के पिता शिवदेनी महतो, माता और चाचा भी शामिल हैं। आवेदन में यह भी उ...