सिद्धार्थ, जून 20 -- पथरा। पथरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता को भगाने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपितों में खोरिया रघुबीर सिंह निवासी साहिल, सरोज व सरोज की पत्नी शामिल है। क्षेत्र के ही एक गांव में मायके आई एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। तब पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब पिता के नामजद तहरीर देने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय ने कहा कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...