हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने धौलाना थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसपी से शिकायत के बाद महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा निवासी मुमताज ने बताया कि वर्ष 2023 में उसका निकाह गाजियाबाद के लोनी निवासी जावेद से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति जावेद, ताऊ इमरान, ननदोई जाऊल, ननद शाहिबा, चचिया ससुर साजिद, ताई रजिया , शाहना और मुमताज ने दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर वह लगातार उसे प्रताड़ित कर बार बार मारपीट करते थे। जिसके निशान उसके शरीर पर आज भी मौजूद हैं। आरोप है कि 24 अगस्त 2025 को जावेद और उसके परिजन ने बेरहमी से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने छोटे बच्चे के साथ ज...