गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुरालियों ने उसे इतना मारा कि उसका पैर टूट गया और गर्भपात हो गया। पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गुलधर संजयनगर सेक्टर-23 के बसंतकुंज में रहने वाली दीपा का कहना है कि उनकी शादी 15 मार्च 2021 को अजय के साथ हुई थी। उसके पिता नहीं हैं और मां मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं। दीपा के मुताबिक शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज को लेकर उन्हें ताने देने लगे। पति आए दिन उनके साथ मारपीट करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...