फिरोजाबाद, जून 1 -- फिरोजाबाद। नव विवाहिता को ससुराल में विवाह के बाद बुलट बाइक के लिए परेशान किया जाता। मारपीट की जाती और उसको मायके भिजवा दिया। उसकी पंचायत कराकर मायके वाले फिर छोड़ गए तो मारपीट के साथ उसको भूखा रखा जाने लगा। इसके बाद मायके वालों से कहा कि दो साल और अपने घर मायके रखो तब भेजना। विवाहिता ने परेशान होकर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। दिव्या यादव निवासी इटाहरी फरिहा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी चार नवम्बर 2022 को हरगनपुर निवासी शैलेंद्र यादव पुत्र सुभाष यादव के साथ हुई थी। शादी में सारा सामान देने के बाद भी बुलट बाइक की मांग की जाती और उसके साथ मारपीट की जाती। जब ससुरालियों द्वारा मारपीट की जाने की बात दिव्या द्वारा पति को बताई जाती तो पति शैलेंद्र द्वारा भी उसके साथ मारपीट की जाती थी...