रामपुर, सितम्बर 16 -- शाहबाद। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बादशाहनगर निवासी नरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक के मुताबिक 22 जुलाई को उसकी पत्नी एक-दो दिन के लिए मेहमानदारी में जाने की बात कहकर घर से गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। काफी तलाश के बाद पता चला कि उसकी पत्नी को नरेश बहला-फुसलाकर ले गया है। नरेश पर एक किशोरी का अपहरण करने के बाद गर्भवती करने और गर्भपात कर हत्या का मामला भी विचाराधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...