अमरोहा, मई 19 -- युवक विवाहिता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गुड़गांव में काम करता है। युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर अपने पास बुलाने के लिए कहा। तीन मई को विवाहिता गुड़गांव अपने पति के पास जाने की बात कहकर घर से चली गई। इसी बीच उसका ही गांव निवासी एक युवक विवाहिता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। विवाहिता गुड़गांव नहीं पहुंची तो उसके परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की तो पता चला की उनके ही गांव निवासी एक युवक विवाहिता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित ने युवक को फोन किया तो युवक उसे जाने से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांचकर कार्रवाई करने की बात ...