हापुड़, अगस्त 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर तरह-तरह की यातनाएं देकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मारपीट कर विवाहिता को उसके दो बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता दर-दर की ठोकर खा रही है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सलाई निवासी जोहरा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 12 साल पहले उसका निकाह मेरठ के अजराड़ा गांव निवासी राहत के साथ हुआ था। पति राहत, जेठ आस मोहम्मद, जेठानी भूरी, और ननद वारशीन आए-दिन पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते। कई बार पीड़िता पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे घर तक से बाहर कर दिया गया। उसे बार-बार मारपीट और अपमान का सामना करना पड़ रहा है। ...