बरेली, जून 27 -- शीशगढ़ । गांव जाफरपुर निवासी रुखसाना की निकाह अच्छे खां निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली के साथ हुआ था। निकाह के बाद ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर रुकसाना से मारपीट कर उनका उत्पीड़न करने लगे। तलाक की धमकी देते हैं। 15 जून को रुकसाना को बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पुलिस ने उनकी तहरीर पर आरोपी अच्छे खा, मिकसीन, मोवीन, तलजुम,अलीशेर, निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...