बदायूं, जुलाई 6 -- घरेलू हिंसा की शिकार हुई विवाहिता को दहेज की खातिर उसके ससुरालियों ने बच्ची समेत घर से निकाल दिया। इसके बाद विवाहिता के पिता ने सिविल लाइंस कोतवाली में पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के रहने वाले मंडी समिति रोड स्थित सियाराम नगर कालोनी के रहने वाले तेज सिंह ने तहरीर में बताया कि उन्होंने करीब सात साल पहले अपनी बेटी कंचन की शादी बरेली जिले के गल्ला मंडी, नेकपुर निवासी सर्वेश कुमार के साथ की थी। शादी में बारह लाख रुपये खर्च किए गए, लेकिन ससुराल पक्ष कार की मांग करते हुए बेटी का उत्पीड़न करने लगा। पांच अप्रैल 2023 को ससुरालियों ने मारपीट कर कंचन को छोड़ दिया, जिसके बाद न्यायालय में वाद दयार किया, इसके बाद अगस्त 2023 में समझौते के...