बदायूं, दिसम्बर 4 -- उझानी। दहेज की खातिर विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर एक साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव धोरेरा निवासी लटूरी सिंह की पुत्री सुनीता का तीन वर्ष पूर्व साखीपुरा थाना जैथरा जनपद एटा निवासी अवनीश पुत्र अशोक के साथ विवाह हुआ था। विवाहिता का आरोप है 19 सितंबर को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति अवनीश ससुर अशोक, सास फूलन देवी व ननद अंजलि, सपना और रवीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...