कन्नौज, मई 12 -- कन्नौज। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल एवं दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराली जनों ने विवाहिता को फांसी पर लटका दिया। मामले में पिता ने पति समेत सास ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर सगौड़ा निवासी रमेश पुत्र बालक राम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि पुत्री उर्मिला का विवाह ढाई साल पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र संतराम के साथ किया था। विवाह में उसने अपनी क्षमता अनुरूप दान दहेज भी दिया था। बावजूद इसके ससुरालली जन खुश नहीं हुए और दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल एवं दो लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर दी। माग पूरी न होने पर विपिन एवं उसके पिता संतराम माता जगरान...