रामपुर, नवम्बर 19 -- दहेज में पांच लाख की मांग पूरी न करने पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने कम दहेज लाने का ताना मारते थे, मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने पर पीड़ित विवाहिता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सीकमपुर निवासी महिला का विवाह राजस्थान के थाना सदरपुर ग्राम लासेदी चूरू लसेडी निवासी मंजीत के साथ ग्यारह वर्ष पूर्व हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि शादी में मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे, शादी के कुछ दिनों तक ठीक रहा, बाद में पति मंजीत, ससुर वीर सिंह, सास रोशनी, जेठ सोमवीर जेठानी संजू सुनीता नंद सहित सभी के द्वारा कम दहेज का ताना दिया जाता था। और सभी मारपीट करते थे। इतना ही नहीं कम दहेज लाने को लेकर प्रताड़ित करते थे...