बरेली, फरवरी 8 -- शाही। खरसैनी की महिला के पति की मौत होने के बाद 2021 में उसकी शादी चचेरे देवर पूरनलाल से कर दी गई। शादी में पूरनलाल, कुंवर सेन, हरिनंदन, रामा देवी निवासी खरसैनी मीना, नंदोई भगवान दास निवासी मोहनपुर मिलक रामपुर, एवं लाला राम निवासी ज्योरा मिलक रामपुर मायके से दो लाख रुपए व बुलेट लाने की मांग महिला से करने लगे। मना करने पर मारने की धमकी दी। दूसरा पति पूरनलाल पहले पति के नाम के मकान को अपने नाम करवाने की जिद करने लगा। मकान नाम न करवाने पर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...