वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। बजरडीहा के मोहम्मद साबिर की शिकायत पर मदनपुरा निवासी उसके बहनोई आमिर मलिक, मां शहनाज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि फरवरी में उसकी बहन वफा समरीन का निकाह आमिर मलिक के साथ हुआ। दहेज के लिए आमिर उसकी बहन को तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। उसकी मां शहनाज भी दबाव बना रही है। जबकि समरीन गर्भवती है। बीते सप्ताह उसकी बहन को पिटाई करके पति ने मायके में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...