रामपुर, नवम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केवलपुर निवासी गुलफ्शा ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देते हुए लिखा कि उसका निकाह 2 अक्टूबर 2020 को केवलपुर निवासी नईम से हुआ था। निकाह के बाद पति, ससुर इकरार, सास सलमा उसके साथ मारपीट करते थे। पति उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ निकाह करना चाहता था।आरोप लगाया कि परिवार ना बिगड़ने की वजह से वह अपने ऊपर हुए अत्याचारों को सहती रही। कुछ दिनों बाद पति थाना शहज़ाद नगर स्थित निपानिया निवासी मौसेरी बहन अफसाना को भगाकर ले गया। वह अपने दोनों बच्चों और मां बाप के साथ अकेली रह रही थी।आरोप है कि बीते तीस अक्टूबर को देर रात अपने कमरे में सो रही थी।इसी दौरान पति, ससुर और सास, गांव निवासी राशिद, थाना शहजाद नगर के निपानिया निवासी अफसाना और उसका भाई सलामत हाथों में लाठी डंडे लेकर कमरे में घुस आए और उसकी वृद्ध...