अमरोहा, मई 17 -- ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उधार लिए रुपये भी विवाहिता को वापस नहीं लौटाए। मामले में पुलिस ने सास-ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अमरोहा नगर के मोहल्ला बड़ा दरबार पीली गली में रहने वाले नसीम की बेटी साजिया की शादी मोहल्ला बड़ा दरबार के रहने वाले शाहरुख के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही ससुराल वाले साजिया को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से पड़ताड़ित करने लगे। विवाहिता दिल्ली के एक नर्सिंग होम में काम करती है। उसने ससुराल वालों को आठ लाख रुपये उधार दिए थे। ससुराल वाले उसके पति शाहरुख की दूसरी शादी करना चाहते हैं। ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर विवाहिता फिलहाल अपने मायके में पिता के घर रहती है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में नसीम,...