रामपुर, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के गांव अल्लेहपुर निवासी महिला का विवाह चार वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अल्लेहपुर निवासी सद्दाम के साथ हुआ था। महिला के परिवार वालों ने अपनी पुत्री की शादी में काफी दान दहेज दिया था। परंतु ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में ससुर बलिएद और सास हदिशा, नंद मेमुना, गोसिया, देवर मुअज्जिम, मुजम्मिल, नावेद सहित सभी लोग आए दिन दहेज की मांग करते। दहेज में करने लाने को लेकर ताना देकर विवाहिता को प्रताड़ित करते। पति सद्दाम,ननद और देवर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता ने पति सद्दाम सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...