हरिद्वार, जुलाई 28 -- ज्वालापुर की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पिता ने शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए और ससुरालियों की मांग पर 2 लाख रुपये नकद भी दिए, इसके बावजूद उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। पुलिस के मुताबिक शिवविहार कॉलोनी, ज्वालापुर निवासी निशा ने बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व सूर्यदेव आर्य निवासी पिताम्बरी क्लीनिक, बालावाली रोड, लक्सर के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...