रुडकी, दिसम्बर 26 -- नन्हेड़ा अनन्तपुर निवासी एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता मोसीना ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी लगभग चार से पांच साल पहले नादिर पुत्र नफीस निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर से हुई थी। पीड़िता का कहना है कि विवाह के बाद से ही पति, ससुर, सास, जेठानी और ननदें उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगी। संतान नहीं होने को लेकर भी उसे लगातार प्रताड़ित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...