गिरडीह, जून 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के पुलिस ने बर्दवान से फरार विवाहिता के संग युवक को बेंगाबाद के चक्रदहा गांव से सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद बंगाल पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। यह मामला बर्दवान थाना कांड संख्या 667/2025 से जुड़ा हुआ है। इस सिलसिले मे विवाहिता के पिता ने दिनांक 14/06/2025 को बर्दवान थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया था। मामले के अनुसंधान में जुटी बंगाल पुलिस मोबाइल लोकेशन पर बेंगाबाद थाना पहुंची और बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से चक्रदहा गांव के विनेश सिंह के घर पर रात में छापामारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक छोटू सिंह नवविवाहिता के साथ चक्रदहा गांव में बहन-बहनोई के यहां कई दिनों से पनाह ले रखी थी। आरोपी सरिया थाना क्षेत्र के चौबे गांव का रहनेवाला ...