बरेली, फरवरी 8 -- शीशगढ़, संवाददाता। दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर दहेज लोभी ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शीशगढ़ के मोहल्ला शेखूपुरा निवासी सानिया की शादी तीन साल पहले कस्बा निवासी दिलनवाज से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करते हैं। छह माह पूर्व पति उसे अपने साथ रुद्रपुर ले गया। पति उनको वहीं छोड़ आया। वह घर आई। पीड़िता का आरोप है कई बार उसको जान से मारने का प्रयास किया। आरोप है कि सास ने कई बार महिला का गर्भपात करा दिया है। वह बच्चा पैदा नहीं करने देती। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दिलनवाज, परवीन,जलील अहमद, आसिफ, नसरीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...