औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- बारुण थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी विवाहिता शिवानी देवी ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का मायका माली थाना के महेशी बीघा गांव में है। दिए गए आवेदन में शिवानी देवी ने कहा है कि उनकी शादी 20 अप्रैल 2022 को बनौली निवासी भोला सिंह उर्फ अमित सिंह से हुई थी। दहेज के रूप में बर्तन, पलंग, अलमीरा, फ्रिज सहित एक लाख रुपए का सामान दिया गया था। शादी के बाद से ही उनके साथ मारपीट की जा रही थी। 26 अगस्त को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस मामले में दिलीप सिंह, उषा देवी, पति भोला सिंह उर्फ अमित सिंह, मनोज सिंह, मनीष कुमार, सचिन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। महिला ने कहा है कि पूर्व में मारपीट के बाद पंचायती भी हुई थी और दुबारा ऐसा नहीं करने की बात कही गई थी। बाद में फिर से म...