प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 28 -- बाघराय। प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के नियाईपुर गांव निवासी संजय कुमार की बेटी संजना की शादी 28 नवंबर 2022 को बाघराय थाना क्षेत्र के गोगौर गांव निवासी महरानी दीन के बेटे सूरज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के एक वर्ष बाद से ही ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये नकद, बाइक की मांग करने लगे। मायके वाले दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो 23 जून की रात ससुरालवालों ने संजना को जमकर पीटा। फांसी पर लटका कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि मारपीट कर मोबाइल आदि छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। पीड़िता संजना की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति सूरज, देवर विनीत, ससुर महरानीदीन, सास सुनीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...