लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता। पारा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने गलत हरकत करने पर भी आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र की एक विवाहिता का आरोप है कि 16 अगस्त की रात ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे कमरे में बंद कर पीटा और घर से निकाल दिया। आरोप है कि घर से निकालते वक्त उसे यह धमकी दी गई कि हीरे का हार, कार और 10 लाख रुपये लेकर आना तब घर में गुजारा होगा। इतना ही नहीं पति के भाई ने उसके साथ गलत रहकत भी की। इससे परेशान विवाहिता ने पति, तीन देवर, जेठ, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...