कौशाम्बी, दिसम्बर 17 -- संदीपन घाट थाने के आलमचंद्र गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन बच्चियों संग पीटकर घर से निकालने का आरोप लगाया गया है। बुधवार को महिला ने थाने में अपने ससुरालवालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हे। चरवा थाने के बलीपुर टाटा गांव की अंशू पुत्री प्रभात दिवाकर ने बताया कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व संदीपन घाट के आलमचंद गांव निवासी युवक से हुई है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज लाने को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। वह दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। इनकार करने पर उन्होंने कई बार उसकी पिटाई की। पति ने एक माह पूर्व परिजनों संग उसको जमकर पीटा। इसके बाद उसे तीन बच्चों संग घर से निकाल दिया। दहेज लेकर ही ससुराल आने की धमकी दी। रोती-बिलखती महिला अपने ...