बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में एक विवाहिता को उसके पति, ससुर समेत तीन लोगों ने जान से मारने का प्रयास किया। विवाहिता अपने घर से गोबर डालने गई थी। उसी दौरान आरोपियों ने उसे पकड़कर घटना को अंजाम दिया। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव ताजपुर निवासी नीरज पुत्र टुक्की ने तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल की सुबह उसकी बहन सोनिया गोबर डालने गई थी। आरोप है कि वहां पर पीछे से पीड़ित की बहन सोनिया का पति आशु निवासी दादरी अपने पिता बबलू और एक अन्य युवक के साथ पहुंच गया। तीनों लोगों ने सोनिया को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। एक आरोपी के हाथ में चाकू था, जबकि दो आरोपियों ने रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाने का प्रयास किया। हाथ में चाकू लगने से सोनिया घायल ह...