कौशाम्बी, जून 19 -- चरवा थाने के रैयादेह माफी गांव में ससुरालियों ने विवाहिता को आग लगाकर मारने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाकर किसी तरह उसकी जान बचाई। विवाहिता ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत मैनापुर गांव की सुशीला देवी पुत्री जगत बहादुर की शादी चरवा थाने के रैयादेह माफी गांव निवासी विश्वानंद उर्फ सोनू पुत्र महानंद के साथ अप्रैल 2024 को हुई थी। सुशीला के अनुसार शादी के कुछ दिनों के बाद उसे पता चला कि उसका पति बाप नहीं बन सकता है। इसकी जानकारी विवाहिता को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि उसके साथ फरेब करके शादी की गई है। जब इस बात का सुशीला विरोध करती तो ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पति ...