गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। एक विवाहिता को उसके पति द्वारा तीन तलाक दे दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगर थाना में सबाना रोड निवासी 23 वर्षीया रानी प्रवीण पति मो सोनू की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। रानी फिलवक्त न्यू चुड़ी मोहल्ला में रह रही है। रानी का कहना है कि उसका निकाह 27 अक्तूबर 2019 को इस्लामिक रीति रिवाज के अनुसार सबाना रोड निवासी मो सोनू पिता स्व मो उसमान के साथ हुआ था। निकाह के समय 80 हजार रूपये नकद, एक सोना की अंगूठी तथा चार लाख रूपये का सामान देहेज में दिया गया था। निकाह के बाद वह अपने ससुराल में पति मो सोनू एवं सास सीमा खातून के साथ रहने लगी। दो साल तक वह ठीक ठाक रही। इसके बाद उसे पति मो सोनू, सास सीमा खातून एवं मामा ससूर मो रिंकू दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित क...